हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मांगों को लेकर CU में ABVP ने की सांकेतिक भूख हड़ताल, सरकार को दी ये चेतावनी - ABVP ने सीयू में की सांकेतिक भूख हड़ताल

धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश सीयू के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू करके सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्थायी कैंपस का निर्माण नहीं किया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

hunger strike by abvp in dharamshala
सांकेतिक भूख हड़ताल करते एबीवीपी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 14, 2020, 6:24 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सीयू में स्थाई कैंपस निर्माण को लेकर एबीवीपी ने आंदोलन तेज कर दिया है. सीयू की एबीवीपी इकाई ने सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्थाई कैंपस का निर्माण नहीं किया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.

बता दें कि सीयू की एबीवीपी इकाई ने सांकेतिक भूख हड़ताल के दौरान कहा कि उनकी मांग पूरीन होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ता कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि तीन जगहों पर सीयू कैंपस चलाए जा रहे हैं, लेकिन स्थाई कैंपस निर्माण के लिए सरकार लापरवाही कर रही है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी मांगों के लेकर उचित कदम नहीं उठाए, तो प्रशासन और सीयू प्रबंधन को लेकर आदोंलन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के सीयू एबीवीपी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सीयू की मूलभूत मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र पांच दिन से सांकेतिक भूख हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सीयू प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो वो वीसी को परिसर के अंदर भी न हीं आने देंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details