हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में आज से HRTC बसों में महिलाओं का 'हाफ टिकट', अब पांच रुपये न्यूनतम किराया

धर्मशाला आयोजित में नारी को नमन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Nari Ko Naman Karyakram In Dharamshala) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल न्यूनतम बस किराये में 2 रुपये की कटौती (hrtc minimum bus fare in decreased in himachal) की गई है. इसके अलावा प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को विशेष तोहफा दिया है. अब एचआरटीसी बस में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी की छूट दी गई है.

hrtc minimum bus fare in decreased in himachal
हिमाचल प्रदेश HRTC बस में अब पांच रुपये होगा न्यूनतम किराया.

By

Published : Jun 30, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 6:36 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को न्यूनतम बस किराए में दो रुपये की कटौती का तोहफा दिया है. धर्मशाला में नारी को नमन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Nari Ko Naman Karyakram In Dharamshala) ने न्यूनतम किराये को सात रुपये से घटाकर पांच रुपये करने की घोषणा (hrtc minimum bus fare in decreased in himachal) की है. इस कार्यक्रम में एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी छूट का शुभारंभ किया गया नारी को नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं उन्होंने कहा कि यह बात देवभूमि हिमाचल में हकीकत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से भी आगे बढ़कर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं उन्हें और आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहरी क्षेत्रों में चलने वाली एचआरटीसी की 'राइड विद प्राइड' टैक्सी सेवा के लिए 25 महिला चालकों के पद भरने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर एचआरटीसी के नए बस डिपो के लिए पैसों की कमी भी पूरी की जाएगी.

एचआरटीसी बस में टिकट के साथ सीएम जयराम ठाकुर.

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार ने बहुत सारी योजनाएं महिलाओं के लिए समर्पित की हैं. महिलाओं को निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट का फैसला (50 percent concession to women) महिला शक्ति को एक छोटा सा नमन है. प्रदेश में महिलाओं की संख्या आबादी का 50 प्रतिशत है ऐसे में उनका आने-जाने का खर्चा कम करने के लिए हमने यह पहल की है.

हिमाचल प्रदेश HRTC बस में अब पांच रुपये होगा न्यूनतम किराया. (वीडियो)

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में करीब 1.25 लाख महिलाएं रोजाना बसों में सफर करती हैं. इस फैसले को राजनीतिक नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है. नारी के सम्मान के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण के लिए यह फैसला किया गया है. सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन हमने महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की थी, उस दिन कुछ लोगों ने कहा कि मुफ्तखोरी की आदत डाली जा रही है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शब्दों के चयन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है महिलाओं के लिए मुफ्तखोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड को लेकर कुछ लोग कहते हैं कि यह छोटी घटना है. इस घटना ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश को हिलाकर रख दिया था. हमने बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए हिमाचल में गुड़िया हेल्पलाइन की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें:Nari Ko Naman Karyakram In Solan: 50% किराये में छूट के लिए महिलाओं ने जताया सरकार का आभार

Last Updated : Jun 30, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details