धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के काउंटर पर 14 और 15 मार्च को टिकटों के पैसे रिफंड किए जाएंगे. इस दौरान सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक यह काउंटर खुले रहेंगे.
वहीं, ऑनलाइन माध्यम से टिकटों की खरीददारी करने वाले लोगों के लिए शुक्रवार से लेकर आगामी दो सप्ताह तक लिंक खुला रहेगा, जिसके जरिए क्रिकेट प्रेमी अपनी टिकटों का पैसा हासिल कर सकते हैं.
एचपीसीए प्रबंधक एचएस मन्हास ने बताया कि 12 मार्च को एचपीसीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का एक दिवसीय मैच बारिश व खराब मौसम के चलते रद्द हो गया था. इस मैच के लिए लोगो के द्वारा खरीदी गई टिकट के पैसे वापसी करने के लिए पेटीएम व एचपीसीए प्रबंधन के कांउटर दो दिन तक खुले रहेंगे.
उन्होंने बताया कि टिकटों का दावा करने वाले ग्राहकों को अपनी खरीदी गई टिकटों को जमा करवाना अनिवार्य होगा और इसके साथ अपने पहचान पत्र की प्रतिलिपि जमा करवानी होगी. उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट प्रेमियों ने टिकट कार्ड से खरीदी है तो उनको अपना कार्ड दस्तावेज के रूप में लाना होगा.
ये भी पढ़ेंःइंदू गोस्वामी आज भरेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार