कांगड़ा:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में 25 और 26 फरवरी को होने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 मैच के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को भगवान इंद्रूनाग के शरण पहुंचकर दुआ मांगी है. शनिवार को एचपीसीए के सदस्य खनियारा स्थित भगवान इंद्रूनाग के दर पर पहुंचे और वहां पर विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन (HPCA conducts Havan) करवाया. एचपीसीए निदेशक संजय शर्मा व उपाध्यक्ष आरपी सिंह व मोहित सूद के नेतृत्व में एचपीसीए के पदाधिकारी यहां पहुंचे थे.
इस दौरान एचपीसीए (Himachal Pradesh Cricket Association) निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि भगवान इंद्रुनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है, इसलिए स्टेडियम (Cricket match at Dharamshala Stadium) में आयोजन से पूर्व एचपीसीए को भगवान इंद्रुनाग का आशीर्वाद लेना ही पड़ता है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजनों से पहले भगवान श्री इंद्रू नाग देवता की पूजा अर्चना होती है. गुर के खेलपात्र से मौसम की भविष्यवाणी होती है और पता चलता है कि आयोजन के दिन मौसम के क्या तेवर रहेंगे.
उन्होंने कहा कि मन्नत मांगने व प्रार्थना से श्री इंद्रूनाग देवता भक्तों की मन्नत मानते हैं और उनके आयोजन में खलल नहीं डालने देते. धर्मशाला के मौसम को लेकर विशेषज्ञ भी फेल हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न साइटों व गूगल में बेशक जोरदार बारिश बताई हो, लेकिन अगर नाग देवता ने सफल आयोजन का आदेश दिया हो, तो मौसम पूरी तरह से साफ रहता है. ऐसे कई उदाहरण है, जो यहां के लोगों के साथ हो चुके हैं.