धर्मशाला: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच को लेकर एचपीसीए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, एचपीसीए प्रशासन ने सीएमओ कांगड़ा से मैच के दौरान खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा को लेकर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस की मांग की है जिससे समस्या होने पर खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 को लेकर तैयारी तेज, मैच के दौरान तैनात रहेगी 9 सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम - India-South Africa match
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच को लेकर एचपीसीए प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है. एचपीसीए ने सीएमओ कांगड़ा से मैच के दौरान खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग की है.
![भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 को लेकर तैयारी तेज, मैच के दौरान तैनात रहेगी 9 सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4265257-thumbnail-3x2-hp.jpg)
जानकारी के अनुसार एचपीसीए ने मैच के लिए स्वास्थ्य विभाग से 2 मेडिकल ऑफिसर्स, 1 फार्मासिस्ट, 6 पैरा मेडिकल स्टाफ एचपीसीए द्वारा उपलब्ध करवाने की बात कही गई है. वहीं, भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान धर्मशाला स्टेडियम में दो एंबुलेंस तैनात रहेंगी. साथ ही, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दो स्पेशल वार्ड भी रिजर्व रहेंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने एचपीसीए द्वारा एंबुलेंस सहित स्पेशल वार्ड रिजर्व करने को सहमति प्रदान कर दी है. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि एचपीसीए की ओर से मैच के दौरान स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग की टीम उपलब्ध करवाने के लिए संपर्क किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम क्रिकेट टीमों के धर्मशाला पहुंचते ही स्टेडियम में उपलब्ध करवा दी जाएगी.