धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्कूलों में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने प्रेस को जारी वक्तव्य में ये जानकारी दी.
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण एवं परीक्षार्थी हित में पूर्व निवारक उपाय के दृष्टिगत ये फैसला लिया गया है.
बोर्ड ने 23 मार्च से होने वाली पूर्व निर्धारित जमा एक, जमा दो कक्षाओं की लिखित परीक्षा के साथ ही जनजातिय क्षेत्रों के मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों सहित एसओएस के समस्त परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.
बोर्ड चेयरमैन ने समस्त केंद्र समन्वयक विद्यालय प्रमुखों से आग्रह किया है कि स्थगित विषयों की परीक्षा के प्रश्नपत्रों को पूर्णतया सुरक्षित रखें. परीक्षा संचालन में नियुक्त बाहरी स्टाफ को कार्यभार मुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना स्कूल यूजर लॉग इन में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:आम लोगो को कोरोना से बचाव की जानकारी देगी कुल्लू BJP, पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित