कांगड़ा/धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board Of School Education) की 119वीं बैठक का आयोजन वीरवार को बोर्ड परिसर धर्मशाला में किया (HPBOSE Meeting in Dharamshala) गया. इस बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने की. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की अन्य श्रेणियों के भुगतान को ऑनलाइन करने के लिए एक अलग पेमेंट पोर्टल बनाने और हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत आठवीं-दसवीं कक्षा के प्रवेश के लिए प्रचलित पात्रता नियमों में आवश्यक संशोधन करने बारे चर्चा की गई.
HPBOSE की 119वीं बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बैठक
वीरवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board Of School Education) की 119वीं बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की (HP BOSE Meeting in Dharamshala) गई.
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में निर्मित भवनों के शीर्षक ब्लॉक ए से एफ के स्थान पर महान विभूतियों के नाम से किए जाएंगे. जिन्होंने देश के नाम अपना पूर्ण जीवन समर्पित किया हो. बोर्ड के गोपनीय कार्य के लिए जलपान और पुस्तक वितरण केंद्रों की सफाई के लिए दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी करने पर भी विस्तृत चर्चा की (HPBOSE 119th Meeting) गई. बैठक में बोर्ड सदस्य कुलपति डॉ. वाईएस परमार उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय ओच घाट सोलन और कुलपति हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से उनके प्रतिनिधि.
शिवदयाल प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा जिला राम चौहान महासचिव हिमाचल शिक्षा समिति सुन्नी शिमला रघुवीर राणा प्रधानाचार्य एसडीएम बैजनाथ जिला कांगड़ा पवन कुमार प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिला बिलासपुर नरेंद्र कुमार सूद प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला रामकृष्ण दिप्टा निवास खलीणी शिमला रमेश चंद शर्मा गांव सल्हो तहसील पालमपुर कांगड़ा तथा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव मधु चौधरी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:शाबाश रिया और सिया: ट्राला चालक की जुड़वा बेटियों ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया हिमाचल का मान