हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस बार जल्द आएंगे बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट, प्रैक्टिकल नंबर ऑनलाइन होंगे दर्ज - conduct of board exams

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल महीने में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम निकालने की तैयारी भी शुरू करेगा. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अप्रैल महीने से बोर्ड परीक्षाएं करवा रहा है.

Himachal Pradesh Education Board
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड

By

Published : Feb 4, 2021, 3:06 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अप्रैल महीने में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम निकालने की तैयारी भी शुरू करेगा. साथ ही गैरहाजिर छात्रों का खाका तैयार किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंकों को भी ऑनलाइन दर्ज करवाने की सुविधा स्कूलों को दी जाएगी.

अप्रैल महीने से बोर्ड परीक्षाएं

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अप्रैल महीने से बोर्ड परीक्षाएं करवा रहा है. कोरोना काल में परीक्षा परिणाम को निकालने में किसी प्रकार की देरी या परेशानी ना हो, इसके लिए परीक्षाओं के साथ ही परिणाम निकालने की तैयारी शुरू हो जाएगी.

पेपर मूल्यांकन के लिए समय निर्धारित

वहीं, बोर्ड प्रबंधन की मानें तो पेपर मूल्यांकन के लिए समय निर्धारित किया जाएगा, ताकि प्रशिक्षक समय रहते पेपर का मूल्यांकन कर उनके रिजल्ट को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर सकें. इसके चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को वार्षिक परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने में मदद मिलेगी. बोर्ड की तैयारी से परीक्षाओं का परिणाम सही समय पर मिलेगा और विद्यार्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को शीघ्र घोषित करने का खाका तैयार

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि बोर्ड प्रबंधन ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को शीघ्र घोषित करने का खाका तैयार करेगा. इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर उन्हें लौटने का समय निर्धारित किया जाएगा. इसके अलावा अन्य औपचारिकताओं को बोर्ड समय से पहले पूरा करने का प्रयास करेगा.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं पॉप स्टार रिहाना, कंगना रनौत ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details