धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न 8 विषयों में टेट परीक्षा का शेडयूल जारी किया है. जिसके तहत 16 जून से टेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे. वहीं, टेट की परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 8 विषयों जेबीटी, टीजीटी(आर्टस/मेडिकल/नॉन मेडिकल), भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टेट परीक्षाओं के दिशा-निर्देश के लिए एक ही प्रॉस्पेक्टस बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
फीस भुगतान की अंतिम तिथि है 7 जुलाई
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जून को दोपहर 11 बजकर 50 बजे तक किए जा सकेंगे. आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 7 जुलाई रखी गई है. इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक दोपहर 11 बजकर 59 बजे तक ऑनलाइन करेक्शन की जा सकेगी. निर्धारित तिथि के बाद करेक्शन नहीं होगी.
28 जुलाई से 9 अगस्त तक होगी टेट परीक्षा
किसी अभ्यर्थी को कैटागिरी व सब-कैटागिरी में शुद्धि की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे एप्लीकेशन फीस प्रभावित होती है. कैटागिरी व सब-कैटेगिरी में शुद्धि करवाने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के बाद ऑफलाइन एप्लीकेशन दे सकता है.
जिन विवरणें में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शुद्धि का अतिरिक्त समय दिया गया है, उन विवरणों में किसी भी प्रकार के पत्राचार व ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा. वहीं, हिमाचल में टेट की परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी.
टेट परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड
इसके अलावा टेट परीक्षा से 4 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट से आवेदक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे रहेगी. टेट परीक्षा के लिए जनरल एंड इटस सब-कैटेगिरी के लिए फीस 800 रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच के लिए फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है.
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा, इसके लिए शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकृत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-CM जयराम ने धर्मशाला के पत्रकारों को किया संबोधित, मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप