हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

9वीं से 12वीं तक के नियमित परीक्षार्थी ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बोर्ड ने जारी की अधिसूचना - HPBOSE ने जारी की अधिसूचना

देश के समस्त राजकीय व प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संम्बद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के मार्च 2019-20 सत्र के लिए नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों को पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 5 सितंबर से शुरु हो गई है.

HPBOSE

By

Published : Sep 6, 2019, 7:12 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के सभी राजकीय व प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले नियमित छात्र मार्च 2019-20 सत्र के लिए 5 सिंतबर से 30 सिंतबर तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से पंजीकरण के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरु कर दी गई है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उन परीक्षार्थियों को नया पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. नए परीक्षार्थियों का पंजीकरण करवाने के लिए एप्लीकेशन में अंकित न्यू रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन को क्लिक करना होगा. साथ ही पंजीकरण के लिए 50/- रूपये शुल्क जमा करवाना होगा.

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि समयबद्ध पंजीकरण न किए जाने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक की होगी. सभी प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक व कक्षा प्रभारियोंको सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी परीक्षार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग व श्रेणी सही ढंग से लिखी हो.

वीडियो

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि विद्यालय संबंधी अन्य सूचना भी प्रपत्र अनुसार भरकर भेजनी होगी. साथ ही निर्धारित अंतिम तारीख के बाद किसी भी परीक्षार्थी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details