धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं.
मेरिट में कुल 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, इनमें मेरिट में 65 लड़कियां और 18 लड़कों ने कब्जा जमाया है. इसके तहत कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. इस हिसाब से वह 99.04 फीसदी अंक लेकर स्टेट टॉपर बना है, जबकि ऊना के शुभम जसवाल 500 में से 496 (99.02%) ने दूसरी रैंक हासिल की है. वहीं, कांगड़ा की तनीषा 500 में से 495 अंक लेकर (99%) तीसरे स्थान पर रही हैं.
बता दें कि इस बार बाहरवीं कक्षा में 86,633 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 43,410 छात्र शामिल थे, जबकि 42,898 छात्राएं शामिल थी. इनमें से कुल 65,654 छात्र उतीर्ण हुए हैं और 9,391 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.