हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू - जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021 के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (No confidence motion against jairam government) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव (Himachal congress No confidence motion) को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

Hp vidhan sabha winter session
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 10, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 3:56 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021 (Hp vidhan sabha winter session 2021) के पहले दिन ही विपक्ष हमलावर हो गया है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और शोक उद्गार के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (Himachal congress No confidence motion) लाया. सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, धनीराम शांडिल, मोहन लाल, राम लाल ठाकुर, आशा कुमारी, जगत सिंह नेगी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion against jairam government) रखा.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा भाजपा की बीते उपचुनावों में हार (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri on bjp government) हुई है. जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. जनता सड़कों पर उतर कर धरने प्रदर्शन कर रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के पास एक तिहाई बहुमत है बावजूद इसके (hp vidhan sabha winter session) अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया और न ही चर्चा की गई.

विपक्ष का आरोप है कि राज्य में माफिया पनप रहा है. जिन्हें सरकार का पूरा संरक्षण दिया जा रहा है. विपक्ष ने सदन में जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Slogan raised against Jairam Government) शुरू कर दी. सदन में गहमा गहमी का माहौल बना रहा.

बता दें कि ओर ओर विधानसभा का शीतकालीन सत्र (hp assembly session) तपोवन में शुरू हो गया है. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग (swran aayog formation in himachal) को लेकर धर्मशाला में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों की तादाद में लोगों को पुलिस ने जोरावर स्टेडियम पर ही रोक दिया पुलिस और लोगों के बीच अच्छी खासी गहमागहमी भी हुई. आयोग के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाता है और जबतक सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया जाता है तब तक जोरावर स्टेडियम से हटने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

Last Updated : Dec 10, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details