धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला (जदरांगल) और देहरा में बनने जा रहे परिसरों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला (HPCU Campus In Jadrangal and Dehra) है. विश्वविद्यालय ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 476 करोड़ के टेंडर के लिए 19 मई 2022 तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. टेंडर आवंटित होने की अवधि से लेकर 30 महीने के भीतर दोनों परिसरों का काम पूरा हो जाएगा. दोनों परिसरों का निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. बीते दिनों केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच परिसरों के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए थे.
लंबे समय से अपने परिसरों के निर्माण के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयासरत (HP Central University Campus) है. देहरा में विश्वविद्यालय को 81 हेक्टेयर वन भूमि और 34 हेक्टेयर गैर-वन भूमि परिसर निर्माण के लिए मिली है. वहीं जदरांगल में 90 हेक्टेयर जमीन पर परिसर का निर्माण किया जाएगा. वहीं विश्वविद्यालय ने पहले ही निर्माण एजेंसी के तौर पर सीपीडब्ल्यूडी को कार्य सौंपने का निर्णय लिया हुआ है. गौरतलब है कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय विवि के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार केंद्रीय लोक निमार्ण विभाग बुनियादी ढांचे के पूरा होने के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए परिदृश्य और बागवानी परियोजनाओं को बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार होगा.