धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं से संबंधित नियमित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) सभी स्कूलों के यूजर लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए हैं. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित स्कूल अपने यूजर लॉग इन आईडी से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) डाउनलोड कर सकते हैं.
HP स्कूल बोर्ड ने जारी किए 10वीं, 12वीं परीक्षार्थियों की रोल नंबर स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड - Himachal borad
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं से संबंधित नियमित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) सभी स्कूलों के यूजर लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिए हैं. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित स्कूल अपने यूजर लॉग इन आईडी से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (रोल नंबर स्लिप) डाउनलोड कर सकते हैं.
दसवीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242149(कांगड़ा), 242148(बिलासपुर,चंबा व हमीरपुर), 242151 (मंडी), 242119(किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला व सिरमौर), 242128 (कुल्लू, सोलन व ऊना) और जमा दो कक्षा की परीक्षा से संबंधित जानकारी दूरभाष नंबर पर 01892-242139(मंडी, लाहौल स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लू), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर कार्य दिवस के दौरान 10 बजे से संध्या 5 बजे तक प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ेः पांवटा गुरुद्वारा में नगर कीर्तन की तैयारियां, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद