कांगड़ाः जिला कांगड़ा के नूरपुर शहर के वार्ड नंबर 9 के वाशिंदे लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. अपने खून-पसीने की कमाई से बने आशियानों को मिट्टी में मिलता हुआ देख सभी परिवार सदमे में हैं.
गौरतलब है कि न्याजपुर के करीब बीस परिवार मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. बीते कुछ समय से वार्ड नंबर 9 में पहाड़ी दरकने से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. अभी कुछ दिन पहले ही बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने 10 घरों को तहस-नहस कर दिया.
प्रभावित परिवारों की माने तो इनकी रातें बाहर खुले में कट रही हैं. उनका कहना है कि गत रात भी एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया. जिस कारण डर के मारे सभी परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सर्द रात में बाहर खुले आसमान में रात काटने पर मजबूर हैं.