धर्मशालाःजिला कांगड़ा के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित की जा रही रणजी ट्रॉफी में सोमवार से हिमाचल और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस सीजन के छठे मैच में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.
रविवार को हिमाचल के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया. वहीं, मुंबई टीम भी अभ्यास करने एचपीसीए स्टेडियम में आई. मुंबई के कप्तान आदित्य तारे, हार्दिक, जितेंद्र तमोर, सिदेश लाड, जे बिष्ठ, सरफराज खान, एस मुलानी, आकाश पी, भूपेन लालवानी, तुषार देशपांडे शामिल हैं.
सरफराज के बल्ले से निकला था तिहरा शतक
मुंबई के बिस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान ने यूपी के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में नाबाद 301 रन की पारी खेली थी. सरफराज खान ने 389 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया था. सरफराज ने अपनी पारी में 30 चौके और 8 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 76 के करीब रहा था. 2009 में रोहित शर्मा की ओर से खेली गई 309 रन की पारी के बाद किसी बल्लेबाज ने मुंबई की ओर से पहली बार 300 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है. मुंबई के कप्तान ने भी पिछले मैच मैच में 97 रन की पारी खेली थी.
वहीं, हिमाचल ने भी बड़ौदा के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. बड़ौदा के खिलाफ हिमाचल के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाकर 496 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन मैच बारिश के चलते ड्रा हो गया था.
वहीं, पिछले दो मैच एचपीसीए मैदान में बारिश की वजह से ड्रा हो चुके हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में क्या नतीजा निकल कर सामने आता है. बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का अंतिम मुकाबला 27 से 30 जनवरी तक होगा. इस बार धर्मशाला को रणजी ट्रॉफी के चार मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में सूफी गायक सतिंदर सरताज के लाइव शो में हंगामा, प्रशंसक आपस में हुए गुत्थमगुत्था