कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के (Himachal Pradesh Teachers association) अखिल भारतीय सचिव पवन मिश्रा ने सरकार से मांग की है कि शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे एसएमसी शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाई जाए. यह मांग पवन मिश्रा ने मंगलवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान उठाई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल में सबसे बड़ा संगठन है, जो की राष्ट्रहित, शिक्षा हित, छात्र हित तथा शिक्षक हित मे काम करता है. उन्होंने कहा कि अपने सामाजिक सरोकार के कार्यों व राष्ट्रीय जागरण में भी अहम भूमिका निभा रहा है.
इस मौके पर उनके साथ मौजूद हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष पवन कुमार (Demands of teachers in Himachal) ने बताया कि महासंघ की 14 सूत्रीय सुझाव पत्र में से 5 सुझावों को पूर्णतः मान लिया गया है. जिसमें अनुबंध काल को दो वर्ष करने, टीईटी की शर्त को आजीवन करना, एसीआर को ऑनलाइन करना तथा जेबीटी और सीएंडवी नियुक्ति की दूसरे जिले में ट्रांसफर को 5 वर्ष करना साथ ही कर्मचारियों को 20 लाख ग्रेजुएटी दी गई है.