हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल टैक्सी चालकों की मांग, सरकार टैक्स माफ कर राहत करे प्रदान नहीं तो... - Problems of taxi drivers in Himachal

कोरोना की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के टैक्सी चालकों ने (Himachal taxi drivers demand) प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. कांगड़ा जिले के टैक्सी चालकों का कहना है कि वह टैक्स की किश्त देने में पूरी तरह असमर्थ हैं. टैक्सी चालकों की (Problems of taxi drivers in Himachal) अन्य मांगें भी हैं, जिन्हे पूरा करने की मांग टैक्सी चालक सरकार से कर रहे हैं. टैक्सी चालकों का कहना है कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो वह शीतकालीन सत्र विधानसभा का (Winter Session Himachal Vidhan Sabha) घेराव करेंगे और फिर भी अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आगामी चुनावों में सरकार के (Himachal Assembly Election 2022) खिलाफ मतदान करेंगे.

Himachal taxi drivers demand
हिमाचल टैक्सी चालकों की मांग

By

Published : Dec 4, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:21 PM IST

कांगड़ा:कोरोना महामारी के समय हर कोई व्यक्ति प्रभावित हुआ है. चाहे वह बिजनेसमैन हो या फिर बस चालक या टैक्सी चालक. कोरोना काल में हर किसी की आर्थिकी प्रभावित हुई है जो अभी तक मजबूत नहीं हो सकी है. जिले के टैक्सी चालकों का कहना है कि कोविड काल में उनका व्यवसाय पूरी तरह खत्म (Taxi business affected by Corona) हो गया था जो अभी तक पटरी पर लौट नहीं आया है.

टैक्सी चालकों ने (Himachal taxi drivers demand) सरकार से मांग की है कि उन्हें सरकार द्वारा कोई राहत प्रदान की जाए. सरकार को चाहिए कि टैक्सी चालकों का टैक्स माफ किया जाए क्योंकि कोरोना की मार झेल रहे टैक्सी चालक टैक्स की किश्त देने में समर्थ नहीं हैं. वहीं टैक्सी चालकों का कहना है कि पिछली सरकारों ने परमिट को 15 साल तक किया था लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे घटाकर 8 साल कर दिया है इसको भी निरंतर बढ़ाकर 15 साल किया जाए. इसके अलावा जो प्राइवेट गाड़ियां सवारियां ढो रहीं हैं उन पर पुलिस का कोई शिकंजा नहीं है.

वीडियो

टैक्सी चालकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने समय रहते उन्हें कोई राहत नहीं दी और (Problems of taxi drivers in Himachal) उनकी मांगों को अनसुना किया तो वह शीतकालीन सत्र विधानसभा (Winter Session Himachal Vidhan Sabha) का घेराव करेंगे. वहीं, गुस्साए टैक्सी चालकों ने यहां तक कह दिया है कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो वह इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) के दौरान देंगे और भाजपा सरकार के खिलाफ वोट करेंगे.

ये भी पढ़ें:कोर्ट में जीत दर्ज करने के बाद बिलासपुर की बिजली महंत पहुंची मां श्री नैना देवी के दरबार

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details