धर्मशालाःकोरोना वायरस की महामारी ने जीवन के हर पहलु पर अपना असर डाला है. महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से सरकार की ओर से स्कूलों, कॉलेजों व अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया, जिसके चलते हिमाचल के स्कूलों में कुछ परीक्षाएं भी अधर में लटकी रह गई थी. महामारी को लेकर लागू हुए लॉकडाउन ने परीक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया.
अब प्रदेश में अनलॉक-वन किए जाने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जमा दो के रेगुललर और एसओएस स्टूडेंट्स की भूगोल विषय पर परीक्षा का आयोजन किया गया. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2020 के 3,748 नियमित परीक्षार्थियों और एसओएस के 587 परीक्षार्थियों की भूगोल की जो परीक्षा स्थगित हो गई थी, उसका संचालन संबंधित परीक्षा केंद्रों में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया.
नियमित परीक्षार्थियों के 210 और एसओएस के परीक्षार्थियों के लिए 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ फेस मास्क पहने हुए थे. परीक्षा हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.