धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में शनिवार से मैट्रिक कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा शुरू (Matric exmas in Himachal) हो गई है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, ताकि सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी जा सके. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार को मैट्रिक कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा आरम्भ हो गई है और आज जमा दो कक्षा का भौतिक विज्ञान और राजनीति विज्ञान का भी पेपर था.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) मुख्यालय में नकल रोकने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, ताकि सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जा सके. डॉ. सुरेश कुमार सोनी और डॉ. मधु चौधरी, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा कहीं भी गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत पाठशाला के प्रधानाचार्य से दूरभाष पर सम्पर्क किया, ताकि परीक्षा के दौरान नकल पर रोक लगाई जा सके.