धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड (सीईटी)-2020 की परीक्षा के लिए 21 मई से 20 जून तक आवेदन आमंत्रित किए हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 से 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
परीक्षा 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश स्तर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अनारक्षित वर्ग (जनरल एंड इटस सब- कैटागिरी) के लिए आवेदन शुल्क छह रुपए और आरक्षित वर्ग (एससी /एसटी /ओबीसी/ पीएचएच) के लिए 400 रुपए निर्धारित किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाइट या बोर्ड कार्यालय के फोन कर संपर्क कर सकते हैं.