हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की TET परीक्षा की नई डेट शीट, यहां देखें शेड्यूल - date sheet of TET exams

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न आठ विषयों की टेट परीक्षाओं के संचालन के लिए तिथियां फिर से र्निधारित कर दी है. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 की सभी सावधानियों का पूरी तरह से पालन करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

date sheet of TET exams
date sheet of TET exams

By

Published : Dec 10, 2020, 10:56 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 की प्रदेश में गंभीर स्थिति को देखते हुए आठ विषयों में टेट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. अब 44 हजार से अधिक छात्रों की विभिन्न आठ विषयों की टेट परीक्षाओं के संचालन के लिए तिथियां फिर से र्निधारित कर दी है.

अब टेट की परीक्षाओं का संचालन प्रदेश भर में 12 दिसंबर से करवाया जाएगा. इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने बेबसाईट में एडमिट कार्ड रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं.

शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी तिथियों के तहत टीजीटी आर्टस की टेट 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 तक और टीजीटी मेडीकल टेट 12 दिसंबर को ही दोपहर दो बजे से साढ़े चार तक संचालित की जाएगी. पंजाबी टेट 13 दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक और उर्दू टेट दोपहर दो से साढ़े चार तक संचालित होगी. जेबीटी टेट 14 दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 और शास्त्री टेट दोपहर दो से साढ़े चार तक संचालित होगी. टीजीटी नॉन मेडीकल 15 दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक और एलटी, दोपहर दो से साढ़े चार तक आयोजित होगी.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रदेश भर के उम्मीदवारों के भविष्य को देखते हुए परीक्षाओं को शेड्यूल जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की सभी सावधानियों का पूरी तरह से पालन करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें-मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details