कांगड़ाःहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 शीतकालीन/ ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में पांचवी कक्षा और आठवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा का संचालन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.
इस तारीख को होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा की 8.3.2021 से 15.3. 2021 तक व आठवीं कक्षा की 5.3.2021 से 24.3.2021 तक परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त पूरे स्टाफ को परीक्षार्थियों सहित फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.