हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शैक्षणिक सत्र 2020-21: 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी - कांगड़ा न्यूज

शैक्षणिक सत्र 2020-21 शीतकालीन/ ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में पांचवी कक्षा और आठवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा का संचालन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति देनी होगी

Himachal Pradesh Board of School Education Issued examination date of 8th and 5th class
फोटो.

By

Published : Feb 11, 2021, 9:00 PM IST

कांगड़ाःहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 शीतकालीन/ ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में पांचवी कक्षा और आठवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा का संचालन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.

इस तारीख को होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा की 8.3.2021 से 15.3. 2021 तक व आठवीं कक्षा की 5.3.2021 से 24.3.2021 तक परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त पूरे स्टाफ को परीक्षार्थियों सहित फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग रखा जाएगा ख्याल

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति देनी होगी. सेनिटाइजर या साबुन के पानी से हाथ साफ करने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details