धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में (Himachal Pradesh Board of School Education) बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में बोर्ड की 118वीं बैठक आयोजित की गई. बैठक में बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी करने का फैसला (118th meeting of HPBOSE) लिया गया.
बोर्ड द्वारा दो वर्षों तक 10वीं के करीब 400 मेधावियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि को 7200 से बढ़ाकर 12 हजार कर दिया गया है जबकि 12वीं कक्षा आर्टस, कॉमर्स विषय में 100-100 बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी करते हुए इसे 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया गया है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 118वीं बैठक वहीं, 12वीं कक्षा में साइंस विषय के मेधावियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 17 हजार रुपये किया गया है. 10वीं और 12वीं के 14-14 मेधावी स्टूडेंटस को राधाकृष्णन छात्रवृत्ति भी बोर्ड द्वारा दी जाती है, जिसमें परिवर्तन किया गया है. जिसके तहत 10वीं कक्षा में यह छात्रवृत्ति 2 सिंगल गर्ल चाइल्ड को प्रदान की जाएगी. 12वीं कक्षा में स्ट्रीम वाइज 1-1 सिंगल गर्ल चाइल्ड को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने (Himachal Pradesh Board of School Education) कहा कि शिक्षक सदन का निर्माण हो रहा है जिस पर करीब 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस सदन का नाम महान वैज्ञानिक आर्य भट्ट सदन रखा जाएगा. वहीं, शिक्षा बोर्ड में बन रहे हाईटेक साउंड प्रूफ कॉन्फ्रेंस हॉल, जिसमें करीब 180 लोगों के बैठने की क्षमता है, इस कॉन्फ्रेंस हॉल का नाम दीन दयाल उपाध्याय सम्मेलन कक्ष रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की शैक्षणिक समिति की बैठक का आयोजन, इन विषयों पर हुई चर्चा