धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अनुमोदित पॉलिसी के अनुसार साल 2020-21 की 10वीं कक्षा के रेगुलर एडीशनल सब्जेक्ट और कंपार्टमेट परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा का रिजल्ट 99.7 प्रतिशत रहा है. यह जानकारी स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है.
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि उक्त परीक्षा के छात्रों की कुल संख्या 1,16,784 है, इनमें रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या 88,556 है और प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 28,228 है. इनमें 1,16,286 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.
पिछले दो सालों से बेहतर रहा इस बार का रिजल्ट
वहीं, साल 2019 और 2020 के परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो 2019 में 10वीं का रिजल्ट 60.79 प्रतिशत रहा. साल 2020 का 68.11 फीसदी रहा. इस साल 90 से 100 अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 10015 है. जबकि साल 2019 में 2789 और साल 2020 में 3098 संख्या रही. निर्धारित पॉलिसी के अनुसार घोषित परीक्षा परिणाम के दृष्टिगत इच्छुक छात्र इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस की परीक्षा भी देने के पात्र होंगे. ऐसे छात्रों की परीक्षा के संचालन हेतु अलग से तिथियों का निर्धारण किया जाएगा.
12 जुलाई को होगी हिंदी विषय की परीक्षा
कोविड महामारी की वजह से 0.12 फीसदी यानी 149 स्टूडेंट्स हिंदी विषय की परीक्षा नहीं दे सके थे. ऐसे में इन बच्चों के लिए शिक्षा बोर्ड कार्यालय में ही 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पेपर देने का प्रावधान किया गया है. इन बच्चों की परीक्षा पूरी होने के बाद बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी करेगा.