हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. शिव कुमार का निधन, चंडीगढ़ में ली आखिरी सांस - bjp mla shivkumar passed away

कांगड़ा जिले के पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. शिव कुमार का चंडीगढ़ में निधन (Shiv Kumar Passed Away) हो गया है. सोमवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. डॉ. शिव कुमार गोस्वामी गणेश दत्त के प्रिय शिष्य और पंडित अमरनाथ के छोटे बेटे थे, पंडित अमरनाथ ने बैजनाथ क्षेत्र में पहले निजी पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी.

former bjp mla shivkumar passed away
फोटो.

By

Published : Nov 29, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 12:23 PM IST

कांगड़ा: पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक (Palampur Former BJP MLA) डॉ. शिव कुमार का सोमवार की सुबह चंडीगढ़ में निधन (Shiv Kumar Passed Away) हो गया. डॉ. शिव कुमार ने 1990 से लेकर 1992 तक पालमपुर से भाजपा विधायक के रूप में भी कार्य किया था. जब पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार पालमपुर और सुलह दोनों जगह से अपनी जीत दर्ज कर चुके थे और शांता कुमार को एक सीट खाली करनी थी जिसके चलते उन्होंने पालमपुर सीट छोड़ दी और पालमपुर में उपचुनाव हुए. जिसमें डॉ. शिवकुमार ने अपनी जीत दर्ज करवाई.

1992 में हिमाचल प्रदेश की शांता सरकार को भी मध्य प्रदेश की सरकार और राजस्थान की सरकार के साथ-साथ बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह ने अपनी सरकार बनाई थी. डॉ. शिव कुमार इसके साथ-साथ समाज सेवा में भी अपनी अहम भूमिका निभाते थे. समाज सेवा के सराहनीय कार्य को करने के लिए शिव कुमार मरांडा में स्थित आंखों के अस्पताल और सैलाना में बेसहारा एवं वृद्ध आश्रम के अलावा भी कई संस्थाओं के मार्गदर्शक रहे.

डॉ. शिव कुमार गोस्वामी गणेश दत्त के प्रिय शिष्य और पंडित अमरनाथ के छोटे बेटे थे, पंडित अमरनाथ ने बैजनाथ क्षेत्र में पहले निजी पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी. यही नहीं डॉ. शिव कुमार ने कई लोगों की आंखों को रोशनी प्रदान की थी. रोटरी आई अस्पताल कई लोगों की आंखों को बचा चुका है और डॉ. शिव कुमार के नाम पर कनाडा तक से दान मिला है. डॉ. शिव कुमार अपने चाहने वालों के समाजसेवी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला जिले में भीषण अग्निकांड, शॉर्ट सर्किट की वजह से 4 घर जलकर हुए राख

Last Updated : Nov 29, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details