धर्मशाला:धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता (Junior Under 19 Badminton Competition Dharamshala) का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश राज्य मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी राकेश शर्मा और धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने (Badminton Competition started in Dharamshala) किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित किया गया था.
इस प्रतियोगिता में विशेष रुप से हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष केके शर्मा, महासचिव रजिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला (Himachal Pradesh Badminton Association) बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों से लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तथा यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक धर्मशाला में आयोजित की जा रही है और 2019 के बाद यह पहली बार करोना के बाद का समय में यह प्रतियोगिता कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जा रही थी है.
इस प्रतियोगिता में अंडर-19 पुरुष एकल मुकाबले में सिरमौर के रक्षित कुमार ने हमीरपुर के रोहित शुक्ला को हराकर, कांगड़ा जिला के मोहित ने अभिषेक भारद्वाज को हराकर, शिमला के समक्ष डालटा चंबा के विराज ठाकुर को हराकर, सिरमौर के आदर्श ठाकुर ने हमीरपुर के साहिल को हराकर, सोलन के तनवीर ने कांगड़ा के करण को हराकर, शिमला के पार्थिव ने हमीरपुर के उदयवीर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.