हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, 9 जिलों के 80 खिलाड़ी ले रहे भाग - हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ

धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता (Junior Under 19 Badminton Competition Dharamshala) का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश राज्य मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी राकेश शर्मा और धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने (Badminton Competition started in Dharamshala) किया. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों से लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तथा यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक धर्मशाला में आयोजित की जाएगी.

badminton competition in dharamsala
धर्मशाला में बैडमिंटन प्रतियोगिता

By

Published : Dec 28, 2021, 7:03 PM IST

धर्मशाला:धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता (Junior Under 19 Badminton Competition Dharamshala) का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश राज्य मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी राकेश शर्मा और धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने (Badminton Competition started in Dharamshala) किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित किया गया था.

इस प्रतियोगिता में विशेष रुप से हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष केके शर्मा, महासचिव रजिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला (Himachal Pradesh Badminton Association) बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों से लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तथा यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक धर्मशाला में आयोजित की जा रही है और 2019 के बाद यह पहली बार करोना के बाद का समय में यह प्रतियोगिता कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जा रही थी है.

इस प्रतियोगिता में अंडर-19 पुरुष एकल मुकाबले में सिरमौर के रक्षित कुमार ने हमीरपुर के रोहित शुक्ला को हराकर, कांगड़ा जिला के मोहित ने अभिषेक भारद्वाज को हराकर, शिमला के समक्ष डालटा चंबा के विराज ठाकुर को हराकर, सिरमौर के आदर्श ठाकुर ने हमीरपुर के साहिल को हराकर, सोलन के तनवीर ने कांगड़ा के करण को हराकर, शिमला के पार्थिव ने हमीरपुर के उदयवीर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.

वहीं, अंडर-19 महिला के एकल वर्ग में हमीरपुर की रितिका ने मंडी की मनीषा को हराकर, ऊना की अनिका खान ने चंबा की सृष्टि ठाकुर को हराकर, मंडी की परीक्षा ने हमीरपुर की सरगुन को हराकर, सिरमौर की तेजस्वी ठाकुर ने ऊना की एलिजा को हराकर, सोलन की भूमिका ने कांगड़ा की अक्षिता चौधरी को हराकर, कांगड़ा जिला की भारती ने ऊना जिला की शगुन को हराकर एवं कांगड़ा की ज्योतिषका ने हमीरपुर की कंचन को हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अपना स्थान बनाया.

कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर को किया जाएगा और जो इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहेंगे उनको हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ एवं कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Parking Fee at Jakhu Temple: जाखू मंदिर में पार्किंग शुल्क वसूली पर भड़के पूर्व पार्षद, जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details