पालमपुरः हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके साहस के लिए बधाई दी है. पूर्व सीएम ने कहा कि एक बार फिर से साहस की घोषणा करके कंगना ने सबको चौंका दिया है.
दरअसल, कुछ लोगों ने कंगना रनौत पर आरोप लगाया था कि वह एक विशेष एजेंडा लेकर काम कर रही हैं. इस पर कंगना ने ट्वीट कर अपना एजेंडा राष्ट्रवाद बताया है. कंगना ने ट्वीट किया है कि 'हां मेरा एजेंडा है- राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद.'
पूर्व सीएम शांता कुमार ने इस ट्वीट के लिए कांगना के पिता अमरदीप रनौत को फोन करके सारे परिवार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मूवी जगत के एक कलाकार से ऐसी आशा कभी कोई नहीं कर सकता था. कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या पर भी सबसे पहले और सबसे अधिक बेबाक टिप्पणी की थी. अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
शांता कुमार ने कहा राष्ट्रवाद भारत का प्राण और धरोहर है. भारत का राष्ट्रवाद केवल भौेगोलिक नहीं सांस्कृतिक है. इसकी सबसे पहली घोषणा किसी व्यक्ति या पार्टी ने नहीं की लेकिन भगवान राम ने की थी. उन्होंने बाल्मिकी रामायण से उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम ने लक्ष्मण से कहा था कि मातृभूमि स्वर्ग से भी अच्छी होती है. उन्होंने इसे भारत का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद बताया है.