हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शांता कुमार ने कंगना रनौत के साहस को सराहा, बोलेः मूवी जगत के कलाकार से ऐसी आशा भी नहीं होती - kangana tweets on nationalism

पूर्व सीएम शांता कुमार ने एक ट्वीट के लिए कांगना के पिता अमरदीप रनौत को फोन करके सारे परिवार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मूवी जगत के एक कलाकार से ऐेसी आशा कभी कोई नहीं कर सकता था. इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या पर भी सबसे पहले और सबसे अधिक बेबाक टिप्पणी की थी.

Shanta Kumar praised Kangana Ranaut
Shanta Kumar praised Kangana Ranaut

By

Published : Aug 23, 2020, 9:23 PM IST

पालमपुरः हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके साहस के लिए बधाई दी है. पूर्व सीएम ने कहा कि एक बार फिर से साहस की घोषणा करके कंगना ने सबको चौंका दिया है.

दरअसल, कुछ लोगों ने कंगना रनौत पर आरोप लगाया था कि वह एक विशेष एजेंडा लेकर काम कर रही हैं. इस पर कंगना ने ट्वीट कर अपना एजेंडा राष्ट्रवाद बताया है. कंगना ने ट्वीट किया है कि 'हां मेरा एजेंडा है- राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद.'

पूर्व सीएम शांता कुमार ने इस ट्वीट के लिए कांगना के पिता अमरदीप रनौत को फोन करके सारे परिवार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मूवी जगत के एक कलाकार से ऐसी आशा कभी कोई नहीं कर सकता था. कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या पर भी सबसे पहले और सबसे अधिक बेबाक टिप्पणी की थी. अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

शांता कुमार ने कहा राष्ट्रवाद भारत का प्राण और धरोहर है. भारत का राष्ट्रवाद केवल भौेगोलिक नहीं सांस्कृतिक है. इसकी सबसे पहली घोषणा किसी व्यक्ति या पार्टी ने नहीं की लेकिन भगवान राम ने की थी. उन्होंने बाल्मिकी रामायण से उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम ने लक्ष्मण से कहा था कि मातृभूमि स्वर्ग से भी अच्छी होती है. उन्होंने इसे भारत का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद बताया है.

शांता कुमार कहा कि भारत का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद मानवतावादी रहा है. हजारों सालों से भारत वसुधैव कुटुम्बकम यानी पूरा विश्व को परिवार मनता है और ना ही भारत ने कभी किसी देश पर हमला किया है. भारत देश ने केवल मानवता का संदेश दिया है.

शांता कुमार ने कहा कि भारत के समाजवादी, साम्यवादी और और सेक्युलरवादी इस सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को समझ नहीं सके हैं. इसीलिए वे राष्ट्रवाद का विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने बिंदल पर छोड़े जुबानी बाण, लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें- CM जयराम ठाकुर ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details