धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कोविड-19 के चलते इस बार डीएलएड सीईटी-20 की परीक्षा का आयोजन करने की तिथि तय कर दी गई है. इस बार 140 परीक्षा केंद्रों में करने का फैसला लिया है. वहीं, अभ्यर्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे, इसके लिए पिछले साल की अपेक्षा 40 के बजाय 20 अभ्यर्थियों पर एक इनविजीलेटर होगा.
बोर्ड की ओर से 19 जुलाई को डीएलएड सीईटी 20 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए 24 हजार से अधिक आवेदन आए हैं. कोविड-19 के चलते बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में इजाफा किया है.
इस बार बनाए गए हैं 140 परीक्षा केंद्र
बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा के लिए 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस बार बढ़ाकर 140 सेंटर बनाए गए हैं. कोविड-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.
बोर्ड का कहना है कि इस बारे में प्रदेश भर में स्कूल प्रधानाचार्यों की जा चुकी है कि कितने अभ्यर्थी उनके स्कूलों में स्थित परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा दे सकते हैं, उसी आधार पर उन्हें अभ्यर्थी परीक्षा के लिए दिए गए हैं.
एक कमरे में होंगे 20 अभ्यर्थी