हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचतत्व में विलीन हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई - Himachal Pradesh News

हिमाचल की राजनीति में दिग्गज नेता के तौर पर पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री जीएस बाली रविवार शाम सवा 5 बजे के आसपास मां चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में पंचतत्व में विलीन हो गए. बेटे रघु बाली ने पिता को मुखाग्नि दी. बता दें कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे जीएस बाली का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. हवाई मार्ग से पार्थिव देह को शनिवार की शाम लाया गया था.

himachal-congress-senior-leader-gs-bali-cremated-in-kangra
फोटो.

By

Published : Oct 31, 2021, 8:40 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल कांग्रेस के कद्दावर नेता जीएस बाली रविवार की शाम मां चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ भी धाम तक अंतिम दर्शन के लिए साथ पहुंची थी. इससे पहले दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया था. बेटे रघु बाली ने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के करीब-करीब तमाम वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.

रविवार सुबह करीब 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा मजदूर कुटिया से निकली, वहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कांगड़ा जिले के हितों की आवाज बुलंद करने वाला धाकड़ नेता कांगड़ा ने खो दिया है. पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन से हर चेहरा गमगीन था. बाली भले ही नगरोटा बगवां से चुनाव लड़ते थे, लेकिन उनकी राजनीति मजदूर कुटिया कांगड़ा से ही चलती थी. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों का मजदूर कुटिया में आना-जाना लगा रहता था.

स्थानीय नेता हों या फिर दिल्ली आलाकमान के दिग्गज नेता वे मजदूर कुटिया का रुख जरूर करते थे. समाज में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले जीएस बाली की छवि ऐसी थी कि कांग्रेसी नेताओं से दोस्ती के साथ-साथ वे विपक्ष के साथ भी अच्छे संबंध रखते थे. परिवहन मंत्री रहते उन्होंने किसी की हर एचआरटीसी की बस पर अपना निजी नंबर लिखवाया और लोगों की दुःख तकलीफों में उनका साथ दिया. आज उनके निधन से हर चेहरा उदास था.

नगरोटा विधान सभा क्षेत्र में रविवार को जीएस बाली का पार्थिक शरीर कुछ देर के लिए लोगों के दर्शन के लिए रखा गया, जहां कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रदेश सरकार के वन मंत्री राकेश पठानिया, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, डलहौजी की एमएलए आशा कुमारी, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व संसद चंद्रेश कुमारी, केसीसी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिपहिया सहित कांग्रेस के अन्य कई विधायकों, नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस सेवा दल ने उनके निधन पर शोक जताया.

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने जीएस बाली के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके कई दिग्गज नेताओं के निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश की जनता के दिलों में राज करने वाले 6 बार मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह के निधन से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. उसके बाद फतेहपुर के वरिष्ठ नेता सुजान सिंह पठानिया के निधन से पार्टी सदमे में थी और अब कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता जीएस बाली के अचानक दुनिया से चले जाने से सभी को गहरा दुख पहुंचा है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं के निधन से कांग्रेस पार्टी को ही नहीं प्रदेश की राजनीति को भी भारी नुकसान हुआ है. परिवहन मंत्री रहते हुए उन्होंने परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए एक अलग पहचान परिवहन निगम की बनाई, जिसे आज भी याद किया जाता है. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने जब सस्ते राशन की योजना को चलाने का संकल्प किया, तब उस योजना को कार्यान्वित करने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री के नाते जीएस बाली ने पहल की और उस योजना की शुरुआत उस समय ऊना की गई थी.

अग्निहोत्री ने कहा कि हमें जीएस बाली का मार्गदर्शन व आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है. एक जानदार व बेबाक नेता की कमी सदा हम सबको खलेगी, उनकी कमी को हिमाचल प्रदेश की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मन व्यथित है. परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को यह सदमा सहने की शक्ति प्रदान करे. प्रदेश की जनता व कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जीएस बाली के परिवार के साथ है.

ये भी पढ़ें: मंडी में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, 2 नवंबर को होगी वोटों की गिनती: DC अरिंदम चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details