धर्मशाला: देवभूमि के दंगल में भाजपा और आम आदमी पार्टी भले ही अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर चुकी हो और बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करवाकर जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने प्रभारियों और सह प्रभारियों के बलबूते ही विधानसभाओं के चक्कर काट रही है.
इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co in charge Sanjay Dutt ) ने आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र (Kangra parliamentary constituency) का दौरा किया. इसके साथ ही आज उनका इस संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अंतिम कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल के विधानसभा क्षेत्र और उनके निजी कार्लालय में आयोजित किया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी साल (Himachal Assembly Elections 2022) में वो चाहते तो प्रदेश के तमाम पार्टी पदाधिकारियों को शिमला में ही बुलाकर आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार करवाकर उन्हें चुनावों को जीतने का मूलमंत्र सौंप सकते थे. लेकिन वो चुनावों को लेकर कितने गंभीर हैं कि वो हर विधानसभा, हर ब्लॉक स्तर पर खुद जाकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों से मुलाकात कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की सियासत को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान उन्हें महसूस हुआ है कि जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से बेहद खफा है और बदलाव का मन बना चुकी है.