धर्मशालाः कांगड़ा में लंबित पड़े निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम जयराम ने माननीयों के यात्रा भत्ते बढ़ाने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि इसमें सभी कॉन्सेप्ट को स्पष्ट नहीं किया गया है. विधानसभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के आग्रह पर यात्रा भत्ते को ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर चार लाख किया गया है. सीएम ने कहा कि भत्ते का ऑडिट होता है, जो विधायक भत्ते को यूटीलाइज करेगा, उसे ही मिलेगा.
सीएम ने कहा कि 90 फीसदी विधायक इसका उपयोग ही नहीं कर पाते हैं और जब उपयोग नहीं होता है तो पैसा खत्म हो जाता है. सीएम ने कहा कि उन्हें लगता है कि इन सब बातों को लेकर जन प्रतिनिधियों के प्रति सम्मान का भाव रहना चाहिए.