धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पिछले पांच सालों में इस बार के मैट्रिक रिजल्ट की पास प्रतिशतता सबसे अधिक रही है. साल 2019 में मैट्रिक के रिजल्ट की पास प्रतिशतता 60.79 फीसदी रही थी, जबकि इस साल इसमें वृद्धि हुई है और पास प्रतिशतता 68.11 फीसदी पहुंची है.
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015-16 में मैट्रिक की पास प्रतिशतता 66.88 फीसदी रही थी, जबकि वर्ष 2016-17 में 67.57 फीसदी, वर्ष 2017-18 में 63.39 फीसदी, वर्ष 2018-19 में 60.79 फीसदी और इस वर्ष यानी वर्ष 2019-20 में पास प्रतिशतता 68.11 फीसदी रही है.
इस बार के मैट्रिक रिजल्ट पर नजर डालें तो परीक्षा में 1 लाख 4 हजार 323 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 70 हजार 571 पास हुए, 27 हजार 197 अनुत्र्तीण रहे, 5 हजार 617 कम्पार्टमेंट घोषित किए गए.
वहीं, डॉ. सुरेश कुमार सोनी, चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार मैट्रिक परीक्षा परिणाम की पास प्रतिशतता पिछले साल की अपेक्षा 8 फीसदी अधिक है. पिछले साल से बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित किया है.
ऐसे में स्टूडेंटस को भी आभास हो गया है कि पास होने के लिए लगन से पढ़ाई जरूरी है, इसी के चलते स्टूडेंटस ने मेहनत करके पढ़ाई की, जिसके चलते इस बार परीक्षा परिणाम में पास प्रतिशतता में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें-HP Board 10th Result 2020: रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
सत्र | पास प्रतिशतता |
वर्ष 2015-16 | 66.88 फीसदी |
वर्ष 2016-17 | 67.57 फीसदी |
वर्ष 2017-18 | 63.39 फीसदी |
वर्ष 2018-19 | 60.79 फीसदी |
वर्ष 2019-20 | 68.11 फीसदी |
कांगड़ा की तनु प्रदेश भर में मैट्रिक टॉपर
कांगड़ा की तनु प्रदेश भर में मैट्रिक टॉप किया है. वहीं, हमीरपुर के क्षितिज ने मैरिट में दूसरा स्थान और तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंटस ने जगह पाई है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में जिला कांगड़ा की तनु ने प्रदेश भर में टॉप किया है. हमीरपुर के क्षितिज ने मैरिट में प्रदेश भर में दूसरा स्थान पाया है, जबकि तीसरे स्थान पर बिलासपुर व कांगड़ा के तीन स्टूडेंटस ने जगह बनाई है.
दूसरे स्थान पर रहा हमीरपुर का क्षितिज
प्रदेश भर में 691 अंक लेकर टॉप करने वाली तनु जिला कांगड़ा के हार समलोटी स्थित इशान पब्लिक स्कूल की छात्रा है. 690 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे हमीरपुर के क्षितिज न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर के छात्र हैं.
तीसरे स्थान पर है बिलासपुर का गलोरी