हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पिछले 5 सालों में सबसे अधिक रही पास प्रतिशतता, 2019 में 60.79 फीसदी रहा था मैट्रिक रिजल्ट - himachal class 10 result

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के अनुसार पिछले पांच सालों में इस बार के मैट्रिक रिजल्ट की पास प्रतिशतता सबसे अधिक रही है. साल 2019 में मैट्रिक के रिजल्ट की पास प्रतिशतता 60.79 फीसदी रही थी, जबकि इस साल इसमें वृद्धि हुई है और पास प्रतिशतता 68.11 फीसदी पहुंची है.

himachal class 10 result
himachal class 10 result

By

Published : Jun 9, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 3:49 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पिछले पांच सालों में इस बार के मैट्रिक रिजल्ट की पास प्रतिशतता सबसे अधिक रही है. साल 2019 में मैट्रिक के रिजल्ट की पास प्रतिशतता 60.79 फीसदी रही थी, जबकि इस साल इसमें वृद्धि हुई है और पास प्रतिशतता 68.11 फीसदी पहुंची है.

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015-16 में मैट्रिक की पास प्रतिशतता 66.88 फीसदी रही थी, जबकि वर्ष 2016-17 में 67.57 फीसदी, वर्ष 2017-18 में 63.39 फीसदी, वर्ष 2018-19 में 60.79 फीसदी और इस वर्ष यानी वर्ष 2019-20 में पास प्रतिशतता 68.11 फीसदी रही है.

इस बार के मैट्रिक रिजल्ट पर नजर डालें तो परीक्षा में 1 लाख 4 हजार 323 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 70 हजार 571 पास हुए, 27 हजार 197 अनुत्र्तीण रहे, 5 हजार 617 कम्पार्टमेंट घोषित किए गए.

वहीं, डॉ. सुरेश कुमार सोनी, चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार मैट्रिक परीक्षा परिणाम की पास प्रतिशतता पिछले साल की अपेक्षा 8 फीसदी अधिक है. पिछले साल से बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित किया है.

ऐसे में स्टूडेंटस को भी आभास हो गया है कि पास होने के लिए लगन से पढ़ाई जरूरी है, इसी के चलते स्टूडेंटस ने मेहनत करके पढ़ाई की, जिसके चलते इस बार परीक्षा परिणाम में पास प्रतिशतता में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें-HP Board 10th Result 2020: रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

सत्र पास प्रतिशतता
वर्ष 2015-16 66.88 फीसदी
वर्ष 2016-17 67.57 फीसदी
वर्ष 2017-18 63.39 फीसदी
वर्ष 2018-19 60.79 फीसदी
वर्ष 2019-20 68.11 फीसदी

कांगड़ा की तनु प्रदेश भर में मैट्रिक टॉपर

कांगड़ा की तनु प्रदेश भर में मैट्रिक टॉप किया है. वहीं, हमीरपुर के क्षितिज ने मैरिट में दूसरा स्थान और तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंटस ने जगह पाई है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में जिला कांगड़ा की तनु ने प्रदेश भर में टॉप किया है. हमीरपुर के क्षितिज ने मैरिट में प्रदेश भर में दूसरा स्थान पाया है, जबकि तीसरे स्थान पर बिलासपुर व कांगड़ा के तीन स्टूडेंटस ने जगह बनाई है.

दूसरे स्थान पर रहा हमीरपुर का क्षितिज

प्रदेश भर में 691 अंक लेकर टॉप करने वाली तनु जिला कांगड़ा के हार समलोटी स्थित इशान पब्लिक स्कूल की छात्रा है. 690 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे हमीरपुर के क्षितिज न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर के छात्र हैं.

तीसरे स्थान पर है बिलासपुर का गलोरी

वहीं, 689-689 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बिलासपुर के गलोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर के वंश गुप्ता, जिला कांगड़ा के इशान पब्लिक स्कूल हार समलोटी शगुन राणा और बिलासपुर के राजकीय हाई स्कूल पंतेहड़ की अनीशा शर्मा ने जगह बनाई है.

किस स्थान पर कितने स्टूडेंटस का कब्जा

मैट्रिक की मैरिट के टॉप टेन में 37 स्टूडेंटस ने स्थान हासिल किया है. इसमें पहले स्थान पर 1, दूसरे स्थान पर 1, तीसरे स्थान पर 3, चौथे स्थान पर 1, पांचवें स्थान पर 6, छठे स्थान पर 3, सातवें स्थान पर 3, आठवें स्थान पर 4, नौंवें पर 6 और दसवें स्थान पर 9 स्टूडेंटस ने जगह बनाई है.

टॉप टेन में लड़कियां फिर आगे

मैट्रिक की मैरिट के टॉप टेन में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारते हुए लड़कों को पछाड़ दिया है. टॉप टेन में कुल 37 स्टूडेंटस ने जगह बनाई है, जिनमें 23 लड़कियां और 14 लड़के शामिल हैं. लड़कियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे लड़कों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-68.11 प्रतिशत रहा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम, देखें मेरिट लिस्ट

मैरिट में कांगड़ा व बिलासपुर का दबदबा

मैट्रिक की मैरिट लिस्ट में कांगड़ा व बिलासपुर जिलों के स्टूडेंटस का दबदबा रहा है. इन दोनों जिलों के 8-8 स्टूडेंटस ने मैरिट में जगह बनाई है. इसके अतिरिक्त सिरमौर के 3, सोलन का 1, ऊना के 3, हमीरपुर के 2, चंबा के 3, कुल्लू के 2, मंडी के 4 और शिमला के 3 स्टूडेंटस शामिल हैं.

मैरिट में छाए निजी स्कूलों के स्टूडेंटस

मैट्रिक की मैरिट के पहले 10 स्थानों पर 37 स्टूडेंटस ने जगह बनाई है, लेकिन हैरत की बात यह है कि इन 37 स्टूडेंटस में से 33 स्टूडेंटस निजी स्कूलों के हैं, जबकि सरकारी स्कूलों के मात्र 4 स्टूडेंटस ही मैरिट में जगह बना पाए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में शिक्षण संस्थान 30 जून तक रहेंगे बंद, सरकार ने घोषित किया अवकाश

Last Updated : Jun 11, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details