शिमला. प्रदेश सरकार आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और एसएमसी शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. तीन फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक (Himachal cabinet on February 3)में इन मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार ने इन सभी मामलों को हल करने के लिए कमेटियां गठित की हैं. इन कमेटियों की रिपोर्ट के आधार कैबिनेट बैठक में निर्णय हो सकता है. तीन फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 25 जनवरी को की गई घोषणाओं को भी मंजूरी दी जाएगी.
Himachal Cabinet Meeting: आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और SMC शिक्षकों को बड़ी राहत की तैयारी - discussion on corona in cabinet
प्रदेश सरकार आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और एसएमसी शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. तीन फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक (Himachal cabinet on February 3)में इन मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार ने इन सभी मामलों को हल करने के लिए कमेटियां गठित की हैं.वहीं, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए भी (discussion on corona in cabinet)फैसला किया जा सकता है.
इसके अलावा प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए भी (discussion on corona in cabinet)फैसला किया जा सकता. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे. ऐसे में सरकार के चिंता बनी हुई ,लेकिन प्रदेश सरकार ऐसे कोई भी प्रतिबंध लगाने के मूड में नहीं लग रही , जिससे व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हों .ऐसे में केवल शिक्षण संस्थान बंद रखने और भीड़भाड़ कम के निर्णय लिए जा सकते. वहीं, कैबिनेट बैठक में बजट सत्र को लेकर भी निर्णय हो सकता है. कुछ दिनों में केंद्र द्वारा संसद में बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद हिमाचल में बजट पेश किया जाना , ऐसे में कैबिनेट में बजट सत्र को लेकर भी जल्द ही निर्णय हो सकता है.
ये भी पढ़ें:मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, मंत्री राजिंद्र गर्ग ने फहराया तिरंगा