धर्मशाला:प्रदेश में दसवीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हजारों छात्रों का इंतजार और बढ़ गया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट आज घोषित नहीं (HP board 10th result 2022) करेगा. बोर्ड पहले 27 जून को परिणाम घोषित करने वाला था, लेकिन अभी भी परिणाम फाइनलाइज नहीं हो पाया है. जिस वजह से परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं कक्षा के रिजल्ट को तैयार कर फाइनलाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी प्रकार की कमियों, आंकड़ों और अंकों को भी आखिरी बार जांच की जा रही है.
HP Board 10th Result 2022: आज घोषित नहीं होगा दसवीं कक्षा का रिजल्ट, इस वजह से हो रही देरी - himachal board Result
प्रदेश में दसवीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हजारों छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित (HP board 10th result 2022 ) नहीं करेगी. पढ़ें पूरी खबर...
उन्होंने कहा कि पहले ये परिणाम आज घोषित होना था, लेकिन अभी परिणाम फाइनलाइज नहीं हो पाया है. जिस वजह से इसमें देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 जून को इसी तर्ज पर जमा दो का रिजल्ट जारी किया था, जो कि पूर्व के वर्षों के मुकाबले अति बेहतरीन रहते हुए 93.91 प्रतिशत रहा. कोविड से पहले बोर्ड की ओर से मई माह के अंत या जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो जाता था, लेकिन कोविड के कारण लगातार दो वर्ष परीक्षाएं रद्द होने से विशेष फार्मूले से रिजल्ट तैयार कर जारी किया गया था.
इस बार भी कोविड के कारण मार्च के पहले सप्ताह के बजाय तीसरे सप्ताह से परीक्षा शुरू हुई, जिसके कारण अब रिजल्ट जारी करने का शेड्यूल भी आगे चला गया है. प्रदेश भर में दसवीं के करीब 90 हजार से ज्यादा छात्र हैं, जिनका इंतजार आज समाप्त होना था. लेकिन इसमें अभी और देरी हो सकती है. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं.