पालमपुरःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल के दौरे को लेकर कांग्रेस की ओर से निशाना साधा है. अब इस पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा जेपी नड्डा के प्रवास पर सरकारी खर्चे करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. त्रिलोक कपूर ने कहा कि जेपी नड्डा के बढ़ते कदमों को लेकर कांग्रेस की घबराहट है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में लूहनू मैदान में उतरे और उसी ही स्थान पर बिना सोफा-कुर्सी और आने वाले अपने समर्थकों को भी बिना किसी व्यवस्था के खड़े-खड़े संबोधन किया गया.
उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का निरीक्षण किया और अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टिप्पणियों से ऐसा लगता है कि वे नहीं चाहती कि प्रदेश में एम्स समय पर बन कर तैयार हो, इसीलिए कांग्रेस के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.