हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

11 करोड़ से बनेगा धीरा में मिनी सचिवालय, सड़कों का भी होगा सुधारीकरण: परमार - धीरा में मीनी सचिवालय

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि धीरा के सभी कार्यालयों को एक ही छत के अधीन लाने के लिए यहां संयुक्त कार्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है और भवन निर्माण के 11 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है.

Assembly Speaker Vipin Singh
Assembly Speaker Vipin Singh

By

Published : Jul 10, 2020, 9:48 PM IST

पालमपुरः हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को धीरा में 'बेटी है अनमोल योजना' में 18 लाभार्थियों को 2 लाख 6 हजार और 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' में 2 लाभार्थियों को 80 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धीरा के सभी कार्यालयों को एक ही छत के अधीन लाने के लिए यहां संयुक्त कार्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है और भवन निर्माण के 11 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएचसी धीरा के नए भवन के निर्माण पर भी साढ़े 5 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. चंगर क्षेत्र की सड़कों के सुधार और विस्तार पर लगभग 10 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं.

कंगैहण-ठम्बू पेयजल योजना पर खर्च किए जांएगे एक करोड़

विपिन सिंह परमार ने कहा कि पेयजल के सुधार के लिए जल जीवन मिशन में चौकी जोना-क्यारवां पेयजल योजना पर 1 करोड़ 67 लाख और कंगैहण-ठम्बू पेयजल योजना में सुनपुर-लाहडू-पुड़वा-बलोटा पेयजल योजना का निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और 6 महीने में लोगों को समर्पित कर दी जाएगी.

पनापर-हार से खोली सड़क निर्माण पर होंगे 2 करोड़ 69 लाख रुपये

उन्होंने कहा कि पनापर-हार से खोली सड़क निर्माण पर 2 करोड़ 69 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नौरा से कोट वया कथां बस्ती सड़क पर 88 लाख और सम्भू महादेव से मलहेटू सड़क पर 43 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने धीरा में 25 लाख से बनने वाले राजस्व सदन, 3 करोड़ से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय नौरा के साइंस ब्लॉक और 25 लाख से बनने वाले कॉलेज के मैदान के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पूरा करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें-सांसद रामस्वरूप का आश्वासन, PM मोदी से करेंगे हिमालयन रेजिमेंट की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details