पालमपुरः हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को धीरा में 'बेटी है अनमोल योजना' में 18 लाभार्थियों को 2 लाख 6 हजार और 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' में 2 लाभार्थियों को 80 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धीरा के सभी कार्यालयों को एक ही छत के अधीन लाने के लिए यहां संयुक्त कार्यालय परिसर का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है और भवन निर्माण के 11 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएचसी धीरा के नए भवन के निर्माण पर भी साढ़े 5 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. चंगर क्षेत्र की सड़कों के सुधार और विस्तार पर लगभग 10 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं.
कंगैहण-ठम्बू पेयजल योजना पर खर्च किए जांएगे एक करोड़