हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फिर उठी पालमपुर को जिला बनाने की मांग, अब हिम जन कल्याण संस्था ने किया इसका समर्थन - Him Jan Kalyan Sanstha

कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल द्वारा पालमपुर को जिला बनाने की मांग के बाद कई अन्य लोगों भी इस मांग का समर्थन किया है. अब हिम जन कल्याण संस्था (Him Jan Kalyan Sanstha) ने पालमपुर को जिला बनाने का मुद्दा उठाया है. संस्था का कहना है कि इस विषय पर एक रणनीति तैयार की जाएगी और लोगों को इससे जोड़ा जाएगा.

Him Jan Kalyan Sanstha Palampur
हिम जन कल्याण संस्था पालमपुर

By

Published : Jan 28, 2022, 7:45 PM IST

पालमपुर: हिम जन कल्याण संस्था (Him Jan Kalyan Sanstha) के बैनर तले पालमपुर को जिला बनाने का मुद्दा उठाया जाएगा और इस विषय पर रणनीति भी तैयार की जाएगी. यह बातें शुक्रवार को पालमपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि 35 सालों से यह मुद्दा चल रहा है. लेकिन, इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा. जबकि यह मुद्दा आमजन से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि पालमपुर को जिला बनना (Palampur a separate district) बहुत जरूरी है, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके और दूरदराज क्षेत्रों के लोग भी अपनी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि पालमपुर को जिला बनाना आज के समय की मांग है. पालमपुर में अब नगर निगम भी बन चुका है, ऐसे में पालमपुर को जिला बनाने की मांग पूरी तरह योग्य है.

उन्होंने कहा कि इस विषय पर संस्था (Him Jan Kalyan Sanstha PC palampur) द्वारा रणनीति तैयार की गई है और इसे आम जन तक पहुंचाया जाएगा. प्रवीण शर्मा ने कहा कि उसके लिए टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया और प्रेस का सहारा भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब से इस विषय पर चर्चा शुरू हुई है, तब से लोगों का सार्थक सहयोग उन्हें मिल रहा है. वहीं, संस्था के उपाध्यक्ष राजीव जंबाल ने कहा कि 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा पालमपुर में एडीसी को बिठाकर अधिसूचना के माध्यम से पालमपुर को जिला बनाया गया था. लेकिन, बाद में एडीसी को हटा दिया गय था.

उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. आज विकास और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए छोटा जिला होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि संस्था इस मांग को आमजन तक ले जाएगी और सभी के साथ संवाद स्थापित करेगी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नवी ठाकुर, संस्था के पदाधिकारी राजीव जम्वाल, रमन अवस्थी, बीके सूद, सिकंदर डडवाल, राकेश बबलु घोघरा, चंद्रभान शर्मा, विशेष रूप से यहां उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:पालमपुर को बनाया जाए अलग जिला: विधायक आशीष बुटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details