हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री ने पालमपुर को दी करोड़ों की सौगात, विज्ञान भवन का किया लोकार्पण - स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान भवन का किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौरा में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान भवन का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे. इसी बीच उन्होंने उठाऊ सिंचाई योजना से संबंधित व्ययों के बारे मे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के 350 पात्र लोगों को आवास के लिये सहायता उपलब्ध करवाई गई है, जिस पर 4 करोड़ 55 लाख रुपये व्यय किए गए हैं.

Health Minister inaugurated Vigyan Bhawan in palampur
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार

By

Published : Jan 15, 2020, 8:43 AM IST

पालमपुर: मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौरा में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान भवन का लोकार्पण किया. इसी बीच उन्होंने उठाऊ सिंचाई योजना से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे व्यय के बारे में अवगत कराया.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना नौरा के निर्माण पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये, उठाऊ सिंचाई योजना पुड़वा के वितरण प्रणाली के सुधार पर 1 करोड़ 19 लाख रुपये, उठाऊ सिंचाई योजना पुड़वा बलोटा के वितरण प्रणाली के सुधार पर 76 लाख रुपये, नौरा से क्यारवां तक नई पाइप लाइन डालने के लिये 20 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 368 ग्राम चरस समेत दो युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर को नल से पेयजल उपलब्ध करवाने के उठाऊ पेयजल योजना के लिए क्यारवां और बरसोला लाहड़ू में 283 लाख रुपये और उठाऊ पेयजल योजना के लिए पुड़वा बलोटा और सुनपर लाहडू में 1 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यकों के कल्याण और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला में 1 लाख 12 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है और इसपर लगभग 70 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि गृह निर्माण अनुदान योजना में अनुदान राशि 1 लाख 30 हजार रुपये से बड़ा कर डेढ़ लाख रुपये करने का फैसला सरकार ने लिया है.

वीडियो

विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के 350 पात्र लोगों को आवास के लिये सहायता उपलब्ध करवाई गई है, जिस पर 4 करोड़ 55 लाख रुपये व्यय किए गए हैं.

विपिन सिंह परमार ने बताया कि नौरा कॉलेज के साइंस ब्लॉक निर्माण पर 2 करोड़ 60, नौरा स्टेडियम पर 25 लाख और नौरा में रेस्ट हाउस निर्माण पर 1 करोड़ 10 लाख और धीरा अस्पताल के भवन पर 5 करोड़ व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने नौरा की पेयजल पाइप लाइन बदलने, महिला मंडल भवन ननवालकड के लिये 5 लाख, विद्यालय में परीक्षा भवन व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार और पाचवीं की सारिका को नारी सशक्तिकरण पर विचार रखने के लिये 5 हजार रुपये देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के प्रयास जारी, डीसी ने जाखना पंचायत में किया लोगों को जागरूक

बता दें कि परमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष, ऐच्छिक निधि व गृह अनुदान योजना के तहत 89 लाभार्थियों को 28 लाख 36 हजार के सहायता राशि के चेक वितरित किए. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष व एच निधि के 75 लाभार्थियों को 10 लाख 16 हजार रुपये की सहायता राशि व गृह अनुदान योजना के तहत 14 लाभार्थियों को प्रति मकान 1 लाख 30 हजार के हिसाब से 18 लाख 20 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित किए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details