हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया - हिमाचल सरकार

धर्मशाला में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल इस दौरान जोनल अस्पताल धर्मशाला का औचक निरीक्षण भी किया. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करवा रहे कोविड-19 के मरीजों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और अस्पताल में उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.

धर्मशाला में 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
धर्मशाला में 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

By

Published : Nov 12, 2020, 1:19 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने वीरवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा से शहर की तंग गलियों में रहने वाले लोगों को एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल इस दौरान जोनल अस्पताल धर्मशाला का औचक निरीक्षण भी किया. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करवा रहे कोविड-19 के मरीजों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और अस्पताल में उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.

डॉ. राजीव सैजल ने मरीजों के तीमारदारों से आग्रह किया कि जुकाम, खांसी के लक्षणों को हल्के में न लें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन कर, किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का जोखिम अभी खत्म नहीं हुआ है और इसके लिए जब तक दवाई नहीं आ जाती है नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. परंतु इन प्रयासों की सफलता के लिए जनसहभागिता भी आवश्यक है. इस अवसर पर जिला कांगड़ा के विधायक विशाल नेहरिया, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, एसडीएम हरीश गज्जू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरूदर्शन गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपाली शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद, डॉक्टर आदित्य सूद, डॉक्टर सौरभ रतन, डॉ. अनुराधा तथा अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details