हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग की विशेष बैठक, क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान के बारे में लोगों को किया जागरूक - Health department organises awareness programme

ज्वालामुखी व खुंडिया तहसील की ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग ज्वालामुखी की विशेष बैठक हुई. इस सत्र में क्षय रोग के लक्षण, क्षय रोग के प्रकार, निदान की सुविधाएं, उपचार की विधि, क्षय रोग से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान

By

Published : Oct 3, 2019, 3:36 PM IST

ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी व खुंडिया तहसील की ग्राम पंचायतो में स्वास्थ्य विभाग ज्वालामुखी की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य तौर पर क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान के तहत क्षय रोग के बारे में व्यापक स्तर पर लोगों को जागरुक किया गया. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

बता दें कि इस सत्र में क्षय रोग के लक्षण, क्षय रोग के प्रकार, निदान की सुविधाएं, उपचार की विधि, क्षय रोग से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के बारे में पर बताया गया जिसमें प्रत्येक रोगी को सरकार इलाज की पूर्ण अवधि तक प्रति महीने 500 रुपये पोषण सहायता के लिये दिए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में मौजूद लोग

पंचायती राज मंत्री भी विभाग की क्षय मुक्त हिमाचल अभियान में स्वास्थ्य विभाग को भरपूर सहयोग कर रहे है. पंचायतों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग 16 से 30 नवंबर 2019 तक टीम घर घर जाकर क्षय रोगी को खोजने का अभियान चलाया जायेगा. गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश को हाल ही में भारत सरकार द्वारा क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम में सर्वश्रेठ कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. प्रदेश में हर वर्ष 17 हजार के करीब क्षय रोग के नए मामले सामने आते है और लगभग 500 मरीजों की मृत्यु हो रही है.

इस विशेष सत्र में जिला क्षयरोग अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी अनिल राणा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता लीला शर्मा द्वारा आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details