धर्मशाला:दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है. वहीं, इस वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर चल रहा है. कोरोना वारयस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 15 जनवरी के बाद चीन से भारत आए लोगों की काउंसलिंग की जाएगी.
यदि किसी व्यक्ति में वारयस के लक्ष्ण पाए जाते हैं तो उन्हें आइसोलेशन फेसिलिटी में रखा जाएगा. वारयस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है. वहीं, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला के बिमेओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.