ज्वालामुखीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से हर कोई सहमा हुआ है. ऐसे में लोग काफी एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन ज्वालामुखी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां पर एक दुकानदार की बिना टेस्ट करवाए कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. इससे दुकानदार भी हैरान है.
दरअसल, ज्वालामुखी में एहतियात के तौर पर दुकानदारों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसके बाद एक दुकानदार ने भी टेस्ट करवाने के लिए पंजीकरण करवाया, लेकिन किसी कारणवश टेस्ट नहीं करवा पाया, लेकिन रिपोर्ट जरूर नेगेटिव आ गई. दूसरी तरफ जवालामुखी के ही वार्ड नम्बर-4 से शिवम चौधरी पुत्र राम कुमार के साथ भी इसी तरह का मामला सामने आया है.
शिवम ने बताया कि उसने 10 दिसंबर को परीक्षण के लिए पंजीकरण करवाया था, लेकिन उस दिन टेस्ट ना होने की वजह से उसे 11 दिसंबर को बुलाया गया. अगले दिन वह किसी जरूरी काम से राज्य से बाहर चला गया था, जिसके कारण सैंपल नहीं दे सका. अब बिना सैंपल दिए ही उसके मोबाइल फोन पर कोरोना पॉजिटिव का संदेश भेजा गया है. उससे बार-बार पूछताछ की जा रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी लोग सवाल उठाने लगे हैं.