पालमपुर: सुलह विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेद केंद्र साई भ्रांता में शुक्रवार को (Sai Bhranta Ayurveda Center sullah) आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कोविड-19 के सभी सरकारी नियमों की अनुपालन के साथ आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin parmar on medical camp Sullah) ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया. विधानसभा अध्यक्ष ने आयुष विभाग को इस शिविर की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भी (Medical camp in Sullah) चिकित्सा की कारगर, महत्वपूर्ण और विश्वसनीय प्रणाली है. उन्होंने कहा कि सुलाह हल्के में भी आयुर्वेद का व्यापक विस्तार किया गया है और पंचायत स्तर पर तक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस शिविर में 260 रोगियों की जांच विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की गई.