हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रमणी धाम आश्रम कथोग में हुआ गुरु व शिष्यों का मिलन - रमणी धाम आश्रम कथोग

ज्वालामुखी में गुरु पूर्णिमा के शुभ व पावन अवसर पर गुरु अक्षोभया नंद महाराज और उनके शिष्यों का शुभ मिलन हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शिष्यों ने अपने गुरु अक्षोभया नंद महाराज का अभिषेक व पूजा कर उनके चरणों में माथा टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

guru purnima elebrated in jwalamukhi
ज्वालामुखी में गुरु पूर्णिमा पावन अवसर पर गुरु अक्षोभया नंद जी महाराज के साथ मनाया

By

Published : Jul 5, 2020, 6:59 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ाः देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना संकट के बीच देश भर में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व सादगी से मनाया गया. ज्वालामुखी में भी गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया.

हर साल की तरह इस साल भी रमणी धाम आश्रम कथोग ज्वालामुखी में गुरु पूर्णिमा के शुभ व पावन अवसर पर गुरु अक्षोभयानंद महाराज और उनके शिष्यों का शुभ मिलन हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शिष्यों ने अपने गुरु अक्षोभया नंद जी महाराज का अभिषेक व पूजा कर उनके चरणों में माथा टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर गुरु अक्षोभया नंद जी महाराज उपस्थित हुए और सभी शिष्यों को बारी-बारी से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आशीर्वाद दिया. इस मौके पर चूड़ी वाले बाबा महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा आराधना की गई. साथ ही माता बगलामुखी मंदिर और भगवान ज्वालेश्वर महादेव शंकर मंदिर में भी पूजा अर्चना के साथ हवन पूजा कर शिष्यों को फल प्रसाद दिया गया.

इस दौरान गुरु अक्षोभया नंद ने समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी. साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नाश के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने विश्व शांति व जन कल्याण के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की और शिष्यों को ऐसी बीमारी से बचाने के लिए आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें :NGT के आदेशों पर डस्टबीन फ्री हुआ नाहन, खुले में कचरा फेंका तो होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें:कुल्लू के पतलीकूहल में 4 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details