ज्वालामुखी/कांगड़ाः देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना संकट के बीच देश भर में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व सादगी से मनाया गया. ज्वालामुखी में भी गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया.
हर साल की तरह इस साल भी रमणी धाम आश्रम कथोग ज्वालामुखी में गुरु पूर्णिमा के शुभ व पावन अवसर पर गुरु अक्षोभयानंद महाराज और उनके शिष्यों का शुभ मिलन हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शिष्यों ने अपने गुरु अक्षोभया नंद जी महाराज का अभिषेक व पूजा कर उनके चरणों में माथा टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस मौके पर गुरु अक्षोभया नंद जी महाराज उपस्थित हुए और सभी शिष्यों को बारी-बारी से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आशीर्वाद दिया. इस मौके पर चूड़ी वाले बाबा महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा आराधना की गई. साथ ही माता बगलामुखी मंदिर और भगवान ज्वालेश्वर महादेव शंकर मंदिर में भी पूजा अर्चना के साथ हवन पूजा कर शिष्यों को फल प्रसाद दिया गया.