धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में सात अप्रैल को वोटिंग होने हैं. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस और आजाद प्रत्याशी, समर्थक और उनके नेता जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से सीएम जयराम ठाकुर खुद ही मोर्चा संभाले हुए हैं. विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं.
वार्ड नंबर-5 के लोगों की राय
ईटीवी भारत ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 5 और 11 में जाकर लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश की. वार्ड नंबर-5 के निवासी रमननाथ चटवाल का कहना है कि पहले चुनावों में जनता से जो वादे किए गए थे, वो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. वार्ड में सीवरेज चैंबर तो बने हुए हैं लेकिन अधिकतर ब्लॉक ही हैं. जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वार्ड नंबर-5 की सीमा देवी का कहना है कि बारिश के दिनों में ज्यादा दिक्कतों की सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में पानी घरों में चला जाता है. उनकी समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है. पीने के पानी की सप्लाई भी 3 दिन के बाद की जा रही है. सीमा देवी का साफ कहना है कि जो भी उनकी समस्याओं के समाधान की बात करेगा, उनको ही वोट करेंगे.