कांगड़ा: एक तरफ पिता ने गाड़ी का दरवाजा खोला तो वहीं दूसरी ओर दादा ने अपने पोते को किया सैल्यूट. जी हां, मौका था सेना में अधिकारी बने सुमित राणा (army officer Sumit Rana) के अपने गांव थुरल खास में आकर अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने का. इस दौरान सुमित के दादा रिटायर्ड ऑनरी कैप्टन जगदीश चंद राणा ने पोते के गांव पहुंचने पर उन्हें सैल्यूट मार कर फूल मालाओं से स्वागत किया.
इस मौके पर सुमित का स्वागत बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ (Sumit Rana welcomes in Thural Khas) हुआ. वहीं, इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाईयां बांटकर भी खुशी को सेलिब्रेट किया. पंचायत प्रधान चंद्रेश गौतम और उनके पति राजेश गौतम सहित पंचायत के कई लोग इस दौरान मौजूद रहे और सुमित की उपलब्धि पर नाज जताते हुए परिवार को शुभकामनाएं दीं.