हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शास्त्री व भाषा अध्यापकों को प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक का दर्जा दे प्रदेश सरकार: अश्वनी गुलेरिया - trained graduate teacher himachal

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ पिछले कई वर्षों से इस मांग को उठा रहा है और इन दोनों वर्गों की मांग बिल्कुल जायज है. इन दोनों वर्गों में कार्यरत अध्यापक शिक्षा के अधिनियम 2009 और भाषा अध्यापक भर्ती एवं पदोन्नति संशोधित नियम 2012-13 के तहत सभी शर्तों को पूरा करते हैं. संघ सरकार से इस मांग को बार-बार उठा रहा है.

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ
अश्वनी गुलेरिया

By

Published : Aug 9, 2020, 6:07 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान अश्वनी गुलेरिया और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने टीजीटी हिंदी भाषा और संस्कृत भाषा के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक में टीजीटी हिंदी भाषा और संस्कृत भाषा का मामला वित्तीय प्रावधानों की वजह से सरकार ने टाला है. वहीं, उन्होंने सरकार से उसे नए सिरे से शुरू करने की मांग की है.

वीडियो

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ पिछले कई वर्षों से इस मांग को उठा रहा है और इन दोनों वर्गों की मांग बिल्कुल जायज है. इन दोनों वर्गों में कार्यरत अध्यापक शिक्षा के अधिनियम 2009 और भाषा अध्यापक भर्ती एवं पदोन्नति संशोधित नियम 2012-13 के तहत सभी शर्तों को पूरा करते हैं. संघ सरकार से इस मांग को बार-बार उठा रहा है.

इन सभी अध्यापकों ने बीएड और उच्च शिक्षा प्राप्त की है और टीजीटी भर्ती नियमों के समक्ष नियमों के आधार पर भर्ती हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आगामी कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी प्रदान कर इन अध्यापकों को न्याय दिलाए और 15-05-2003 या उसके बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाए. न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को दिया जाए.

संघ के जिला मंडी के लगभग चार हजार अध्यापकों ने एनपीएस के आह्वान पर एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो मुहिम को ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल, वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण व हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को नई पेंशन स्कीम बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का संदेश दिया. अश्वनी गुलेरिया ने कहा कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ इस नई पेंशन स्कीम को बंद करवाने के लिए एनपीएस संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होने तक यह संघर्ष जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट में हुआ 30 हजार करोड़ का नुकसान, विपक्ष कर रहा हंगामा: CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details