हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शक्तिपीठ नगरकोट धाम माता वज्रेश्वरी मंदिर में राज्यपाल ने की पूजा-अर्चना - Himachal Latest News

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शक्तिपीठ नगरकोट धाम, माता वज्रेश्वरी मंदिर (Mata Vajreshwari Temple) में माथा टेका और माता रानी से प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि के लिये प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि वह नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में मां के दर्शन कर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

वज्रेश्वरी मंदिर
राज्यपाल

By

Published : Oct 12, 2021, 6:11 PM IST

कांगड़ा: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) मंगलवार को अपने दो दिवसीय कांगड़ा जिला के दौरे पर पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) पहुंचने पर उपायुक्त निपुन जिंदल, पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा और केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. बंसल ने राज्यपाल का स्वागत किया.


इसके बाद, राज्यपाल (Governor) ने शक्तिपीठ नगरकोट धाम, माता वज्रेश्वरी मंदिर (Mata Vajreshwari Temple) में माथा टेका और पूजा अर्चना की. नवरात्रि के पावन पर्व पर राज्यपाल ने माता से प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

इस अवसर पर, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने कहा कि, यह शक्तिपीठ देशवासियों की आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है. उन्होंने कहा कि, इस शक्तिपीठ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां वज्रेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि वह नवरात्रों के दौरान इस मंदिर में माँ के दर्शन कर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :शारदीय नवरात्र: मां नैना देवी मंदिर में उमड़ी भीड़, चमत्कार जानकर आप रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें :नवरात्रि की सप्तमी तिथि के दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजा विधि और महत्व

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details