कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास के दौरान (HP GOVERNOR VISIT TO KANGRA) धर्मशाला पहुंचे. राज्यपाल का हैलिकॉप्टर कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरा उसके उपरांत राज्यपाल का काफिला धर्मशाला के लिए रवाना हुआ. धर्मशाला के शहीद स्मारक में पहुंच कर राज्यपाल ने वहां पर उपस्थित पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की. इसके बाद राज्यपाल ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिको को श्रद्धांजलि भी अर्पण की.
कांगड़ा प्रवास पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि (HP GOVERNOR VISIT TO KANGRA) वह धौलाधार की पहाड़ियों की सुंदरता को देखने व इन पहाड़ों का अनुभव करने के लिए यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते है कि उन्हें इस शहीद स्मारक में देश की लिए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होने कहा कि जो जवान इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं उन जवानों की कभी कीमत नहीं चुकाई जा सकती.
राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर का कांगड़ा दौरा: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सुरों की रानी लता दीदी के निधन पर भी जताया शोक - कांगड़ा प्रवास पर राज्यपाल
कांगड़ा प्रवास पर पहुंचे (HP GOVERNOR VISIT TO KANGRA) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि वह धौलाधार की पहाड़ियों की सुंदरता को देखने व इन पहाड़ों का अनुभव करने के लिए यहां आये हैं. वहीं, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि लता मंगेशकर के चले जाने से आज संगीत के सुर अनाथ हो गए हैं.
वहीं, सुरों की रानी लता मंगेशकर के निधन पर बोलते हुए राज्यपाल ने (HP GOVERNOR ON LATA MANGESHKAR) कहा कि लता मंगेशकर को पूरी दुनिया लता दीदी के नाम से जानती थी. उनका देहांत काफी दुखदाई है. राज्यपाल ने कहा कि लता मंगेशकर ने सुरों की दुनिया पर राज किया. लता मंगेशकर के चले जाने से आज संगीत के सुर अनाथ हो गए हैं.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शहीद स्मारक में शहिदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत कश्मीर हॉउस के लिए रवाना हो गए. राज्यपाल का रात्रि ठहराव भी कश्मीर हाउस में ही रहेगा. कल 7 फरवरी को सुबह 9:00 बजे राज्यपाल का काफिला बी कीपिंग रिचार्ज स्टेशन नगरोटा बगवां के लिए रवाना होगा. 9:40 पर राज्यपाल बी कीपिंग रिसर्च स्टेशन हटवास नगरोटा बगवां का निरीक्षण करेंगे. राज्यपाल 10:30 बजे सीएसकेएचपीकेवी पालमपुर पहुंचेंगे. दोपहर 2:00 बजे वहां से जोगिंदर नगर के लिए रवाना होंगे. करीब 3:00 बजे हर्बल गार्डन जोगिंदर नगर का निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे. उसके बाद राज्यपाल अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिला मंडी के दौरे पर रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढे़ं:स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से कला एवं संगीत जगत के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत : प्रेम कुमार धूमल